¡Sorpréndeme!

लालू यादव बोले - यूपी में भाजपा के पास धर्म और मंदिर का मुद्दा, होगा सफाया | Lalu Yadav UP Election

2022-02-09 90 Dailymotion

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे...इलाज के बाद वह अपने घर और बिहार की राजधानी पटना लौट आए हैं। पटना लौटते ही लालू यादव अपने पुराने तेवर में दिखे...मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया...उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में भाजपा साफ हो जाएगी... धर्म और मंदिर के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी चुनाव लड़ने की इजाजत कोर्ट नहीं मिली है... लेकिन अनुमति मिली तो चुनाव जीतकर संसद जाउंगा....